जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जलवंशी माझी समाज का गरबा एवं डांस प्रतियोगिता संपन्न

जबलपुर दर्पण। जलवंशी माझी समाज शैक्षणिक सेवा समिति द्वारा गरबा एवं बच्चों का डांस प्रतियोगिता बिलपुरा मड़ई में रखी गई जिसमें भगवा मलंग संघ के सहयोग से बच्चों को उपहार एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया जलवंशी माझी समाज सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष भूमा रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक स्तर पर यह उनका पहला आयोजन था जिसमें डांडिया गरबा एवं छोटे छोटे बच्चों का राधा कृष्ण की वेशभूषा में डांस प्रस्तुत किया इस अवसर पर संगठन के कोमल रैकवार प्रियंका बर्मन कमला बर्मन नम्रता रैकवार रानू बर्मन आरती केवट सीमा सोंधिया रूबी सोंधिया सचिन गुप्ता आशीष पवन नीलम नीतू उदय ज्योति आदि उपस्थित थे।



