हर दिल में जगाना होगी स्वच्छता की अलख : महापौर

जबलपुर दर्पण। स्वच्छता ऐक्शन प्लान के अंतर्गत महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री व सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय ए इंदौर के तत्वाधान में सालिडध् लिक्विड एवं ई.वेस्ट तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प विषय पर आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने विचार रखते हुए संस्कारधानी के हर नागरिक के दिल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं रुझान के साथ स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया द्य आमजन के सहयोग से स्वच्छता अभियान गतिशील कर स्वच्छ जबलपुर स्वस्थ जबलपुर बनाया जावेगा विशिष्ठ अतिथि नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने जबलपुर को विकसित व स्वच्छता क्रम में अग्रणी बनाने का संकल्प दोहराया द्य इस अवसर पर महापौर द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। नवनिर्वाचित महापौर एवं निगम अध्यक्ष के निर्वाचन उपरांत प्रथम चेम्बर आगमन पर शालए श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेट कर अभिनंदन किया गया द्य चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने उपस्थित व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से प्रशासन द्वारा लागू किये गये कानून को पालन करने को अपना धर्म बताया साथ ही यदि कानून में कोई विसंगति है तो सरकार से उसे दूर कराने का आश्वासन दिया द्य उपस्थित अधिकारीयों से यह आग्रह भी किया कि नियम कानूनों में स्पष्टीकरण होने तक प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एवं नगर निगम द्वारा उद्योग मित्र के रूप में कार्य किया जावेगा। कार्यशाला में चेम्बर उपाध्यक्ष राजेश चंडोकए हेमराज अग्रवालए युवराज गढ़ावालए अनूप अग्रवालए मेवालाल छिरौल्याए नवनीत जैनए विनय जैनए राजिंदर सिंह छावड़ाए केवल सावलानीए समीर पालए सुधीर सोनकरए प्रदीप मध्यानीए आदित्य जैनए रोमिल सोमैया एप्रदीप बिस्वारीए संजय टेक चंदानीए समित सिंघईए शशांक पाठकए राम देवानीए जयराम दास आदि व्यापारी उद्योगपति उपस्थित थे।