अपात्र लोगों की जांच करने पहुंचे पीएम आवास ब्लॉक कोऑर्डिनेटर
जबलपुर दर्पण बरगी नगर। ग्राम पंचायत बरगी में प्रधानमंत्री आवास योजना सूची से अपात्र लोगों द्वारा सूची में नाम जुड़वाने हेतु काफी प्रयत्न करने के बाद जनपद पंचायत जबलपुर से पीएम आवास ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निहाल पराशर ग्राम पंचायत भवन बरगी पहुंच कर निरीक्षण के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना 61 अपात्र घोषित किए गए ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को अपनी समस्या बताई और बताया कि रोजगार सहायक द्वारा लोगों से पैसे की मांग की गई थी वहीं उपस्थित महिला शारदा चक्रवर्ती ने बताया कि हमसे आवास आवंटन के लिए 15000 मांगे गए थे परंतु पैसे ना होने के कारण हमारे द्वारा ₹2000 दिए गए परंतु इसके बावजूद हमारा नाम भी आवास सूची से काट दिया गया है इस दौरान काफी लोग पंचायत भवन में उपस्थित थे समाज सेवक उमेश मिश्रा द्वारा आरोप लगाए गए कि 2018-19 की पीएम आवास सूची में 452 परिवार पात्र थे सूची में 61 अपात्र लोग भी शामिल थे लेकिन पूर्व सचिव और रोजगार सहायक द्वारा पैसे की मांग को पूरी न कर पाने के कारण अपात्र घोषित किया गया है वही जनपद पंचायत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निहाल पाराशर द्वारा घरों का निरीक्षण कर 61 अपात्र ग्रामीणों को पात्रता में रखते हुए आश्वासन देते हुए कहा जब भी पीएम आवास रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुलता है तब आप सभी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं इस मौके पर बरगी सरपंच श्रीमती मंजू चौक से सचिव गोविंद साहू उमेश मिश्रा वार्ड 13 से पंच अनिल कुमार मिश्रा वार्ड एक की पंच वंदना पटेल एवं दिनेश राजपूत मनीष दुबे किशोर सिंह ठाकुर राहुल चक्रवर्ती मंगल चक्रवर्ती गणेश रजक गोविंद चक्रवर्ती कनिका मजूमदार सोना बाई बर्मन सुमेरू परस्ते मीराबाई परस्ते सरिता परस्ते सतीश नगरिया आदि लोग उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जबलपुर निहाल
पराशर का कथन
सभी 61 हितग्राही पात्र हैं अभी सूचीबद्ध कराने का कोई प्रावधान नहीं है सिस्टम द्वारा सभी को रिजेक्ट किया गया है जब भी आवास पोर्टल खुलता है मैं खुद 61 अपात्र लोगों को पंजीबद्ध कराने के लिए प्रयासरत रहूंगा
बरगी सरपंच मंजू चौकसे द्वारा बताया गया
युवा ग्राम के सभी अपात्र लोगों को पीएम आवास का लाभ दिलाने एवं अपात्र लोगों को आवास पोर्टल में पंजीबद्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं एवं सभी 61 लोगों को पात्रता दी जानी चाहिए