व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन गुप्ता भक्तों को कराएंगे महाकाल के दर्शन
जबलपुर दर्पण। महाकाल की नगरी उज्जैन में 856 करोड़ रुपए की लागत से बने श्री महाकाल लोक का भव्य लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। शिवराज सरकार इस समारोह को उत्सव के रूप में मना प्रबंध रही है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी महानगर सह संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ एवं दृठोमर वैश्य गुप्ता समाज के जिला अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने महाकाल के लोकार्पण के साक्षी बनने के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन भक्तों को ले जाने का प्रबंध किया है। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक सचिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल लोक का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाना है इस कार्यक्रम में में 21 आर्थिक रूप से कमजोर महाकाल के भक्तों को व्यापारी प्रकोष्ठ एवं दृठोमर वैश्य गुप्ता समाज के द्वारा उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए ले जाने का प्रबंध किया गया था परंतु भक्तों की संख्या बढ़ने के कारण अब लगभग 51 भक्तों को महाकाल की नगरी उज्जैन ले जाया जाएगा। हम सभी प्रदेशवासियों से निवेदन करते हैं कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए अधिक से अधिक संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचकर इस महोत्सव के साक्षी बने।