नर्मदा दर्शन एवं संतों के आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ शरद अग्रवाल जी का जन्मदिवस कार्यक्रम
जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं बड़ी खेरमाई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शरद अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष में उनके शुभचिंतकों एवं व्यापारी वर्ग द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए आज सर्वप्रथम भगवती मां नर्मदा के पूजन अर्चन ग्वारीघाट में करके जन्मदिवस प्रारंभ हुआ । एवं नर्मदा तट में कोरी कोली समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक रामलाल कोरी,नीतेश सिंह, राज कुंवर, पंकज कोरी, द्वारा पुष्पहारों पहनाकर स्वागत किया ।इसके पश्चात स्वामी पगलानंद जी महाराज, दंडीस्वामी प्यारेनन्द जी महाराज कालीधाम, स्वामी नरसिंह पीठाधीश्वर नरसिंह दास जी महाराज, एवं साकेतधाम मैं पहुंच कर साधु महात्माओं का आशीर्वाद ग्रहण किया
एवं सिद्ध बगलामुखी मन्दिर सिविक सेंटर जाकर भगवती के दर्शन किए ।
अनुसूचित समाज वर्ग के साथ समरसता भोज : अघोरीबाबा मंदिर त्रिमूर्ति नगर में स्थानीय अनुसूचित बस्ती के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ शरद अग्रवाल का स्वागत किया और वहां ट्रांसपोर्ट नगर गौशाला में स्वच्छता अभियान चलाकर गोग्रास गौ पूजन करके गौ माता का आशीर्वाद लिया,अनुसूचित बस्ती समाज वर्ग के प्रमुख जनों विनोद चौधरी,राजेन्द्र चौधरी, मनोज चौधरी मासाब, पार्षद रेणु राकेश कोरी ,राजेश चौधरी,पंकज प्रवीण, शीतल चौधरी,पुष्पराज चौधरी,संजू अहिरवार,राहुल सतनामी,श्यामलाल झरिया,बालमुकुंद बेन एवं सेवा बस्ती के लोगों के साथ में समरसता भोज ग्रहण किया और कन्या भोजन किया गया ।
अग्रवाल सेवा समिति द्वारा सिटी डिस्पेन्सरी कोतवाली में फल वितरण : कोतवाली सिटी डिस्पेंसरी में अग्रवाल सेवा समिति के अरुण अग्रवाल,ब्रजेश अग्रवाल,रूपेश अग्रवाल,सचिन रूपक, देवेंद्र अग्रवाल ने शरद अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर मरीजों और पीड़ितों को फल वितरण करके उनसे भी शुभकामनाएं ग्रहण की।
निवास स्थान पर शुभचिंतकों का मेला लगा : शरद अग्रवाल जी के निवास स्थान पर उनके शुभचिंतकों और स्नेहिजनों का देर शाम तक मेला लगा रहा इस अवसर पर अखिलेश दीक्षित, मनीष जैन कल्लू,डॉ मुकेश पांडेय,संजय गुप्ता,भोले सोनी,राजेश गुप्ता कल्लू,राहुल तिवारी,अमन बिंद्रा, अनुज जैन मासाब, श्याममनोहर पटेल,पवन तिवारी, योगेंद्र दुबे (कर्मचारी संघ नेता) संजय यादव सचिन केशरवानी, एड रजनीश यादव, रूपेश पटेल ‘पिंटू’, आजाद साहू,अमित राय, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सिंघई अशोक जैन, हरिओम शर्मा, प्रदीप कुशवाहा, प्रतिभा विद्वेष भापकर, सारिका राय, चंदू शर्मा, सराफा एशोसिएशन अध्यक्ष राजा सराफ, मयंक मतानी, सचिन गुप्ता, मुकेश सोनी, शुभम मिश्रा, अनुज मासाब, राजकुमार केसरवानी, गोरे केसरवानी, अमन बिंद्रा, श्रीचंद बठेजा, आशीष जैन, अतुल जैन, अनु अनवर, इसरार मोटू, संजय मिश्रा, दीप मेहदेले, अजय तिवारी, नंद कुमार यादव, चक्रेश नायक, जयकुमार जैन, गुड्डू सेन, रिजवान अंसारी (पूर्व पार्षद), सचिन सोनकर, किशोर तिवारी, राकेश चक्रवर्ती, राज सागरी,डॉक्टर संजय चौधरी, पप्पू चौबे, ध्रुव यादव, प्रवीण सोनकर, चंद्रशेखर पटेल, हर्ष गोस्वामी, मनोज नारंग, विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, पंकज शश्रीवात्री,अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष ओवैस अंसारी, देशराज सिंह, अधिवक्ता परिषद के एडवोकेट सतपाल चढ़ार, एडवोकेट सुनील गुप्ता,एडवोकेट देवेंद्र शुक्ला, संजय नाहतकर,दीपक मंगलानी,निरंजन भाई, जीवन सोनी, ओम दुबे,अनिल दीक्षित, राहुल जैन,राजेश द्विवेदी, श्रीनिवास परांजपे, निर्मल चोपड़ा, एडवोकेट अमरेंद्र पांडे,पूर्व पार्षद अमित जैन,रिंकू जैन, पूर्व पार्षद रूपराम पटेल, गढ़ा गोंडवाना संघ के अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी, बीना जड़िया, पार्षद अयोध्या तिवारी, एवं सेकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।