महानायक बिग बी का जन्मदिन मनाया

जबलपुर सुपर स्टार हीरो फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन साहब का 80 वा जन्म दिवस सिविक सेंटर समदड़िया मॉल के सामने बिग बी टी एक्सप्रेस के संचालक विजय श्रीवास्तव ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया विजय श्रीवास्तव ने बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म दिवस हम 21 वर्षों से मना रहे हैं उन्होंने कहा कि कई फिल्मों में उनका जबरदस्त किरदार निभाया है जिसमें से कुली शराबी शोले कसमे वादे दीवार अग्नीपथ कलिया डॉन आदि नई पीढ़ी को शिक्षा देती बागवान जैसी सुपरहिट फिल्म अपने अभिनय से कला जगत में अपना जौहर दिखाया है उन्होंने बताया कि शहर में बिग बी की जो भी फिल्म रिलीज होती है हम उसे उसी दिन पहले शो में देखना पसंद करते हैं महानायक के उनके 80 वें जन्मदिन पर हम ईश्वर से उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करते हैं कि उन्हें हमेशा स्वस्थ रखें उनके चाहने वाले इसी तरह से उनका जन्मदिन मनाते रहे विजय ने अमिताभ साहब का डायलॉग बताया जहां से हम खड़े होते हैं वहां से लाइन शुरू हो जाती है कालिया को सर से लेकर पैरों तक जंजीरों में जकड़ दो लेकिन जेलर साहब कालिया इन दीवारों को फोन के जेल के बाहर आ जाएगा एवं 11 मुल्कों की पुलिस डॉन को ढूंढ रही है लेकिन डॉन को पकड़ना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है ना तुम आती हो ना मौत आती हैं जोहरा बाई तुम बहुत याद आती हो अमिताभ अमिताभ



