2023 के चुनावों की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

पूर्व विधानसभा में बसपा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर
जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी पूर्व विधानसभा की मासिक बैठक भान तलैया रविदास आश्रम में आयोजित की गई है बैठक में मुख्य अतिथि बाल किशन चौधरी प्रदेश प्रभारी विशेष अतिथि राकेश समुद्रे जिला महासचिव ने पूर्व विधानसभा के समस्त सेक्टर पोलिंग के पदाधिकारियों को निचले स्तर तक के संगठन को मजबूत करने में जुड़ जाएं आगामी 2023 पूर्व विधानसभा बसपा अपना जीत सुनिश्चित कर सकें बैठक में कुछ नए कार्यकर्ताओं को नई जवाबदारी सौंपी गई जैसे कि पूर्व विधानसभा प्रभारी राजकुमार सम्राट को बनाया गया के और मुन्ना चौधरी विधानसभा कोषाध्यक्ष आज की आज की पूर्व विधानसभा की बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी सुनील राजा लक्ष्मण समुंद्री मुन्ना सतनामी राजकुमार सम्राट शेखर चौधरी पंडित राजेश चौधरी मुन्ना चौधरी अमरअरखैल रूपलाल सतनामी पवन राणा भारत चौधरी जगन्नाथ चौधरी शंभू चौधरी भोले शंकर लोकेश जाटव मंगल बंशकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।