केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी होंगे मुख्य अतिथि
जबलपुर दर्पण नप्र। वरिष्ट पत्रकार और समर्पित समाजसेवी स्व.पं.भगवतीधर वाजपेयी की 6 नवंबर को जयंती के अवसर पर “कार्यकर्ता दिवस” का आयोजन सायंकाल 4 बजे मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जो मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के विशेष आग्रह पर मानस भवन में होने वाले कार्यक्रम में पधार रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद रविनंदन सिंह,आशीर्वचन साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी द्वारा प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद राकेश सिंह,सुमित्रा वाल्मीकि और महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ होंगे। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा खंड सेवा संस्थान के द्वारा किया जा रहा है। भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग प्रहलाद सिंह पटेल ने सायंकाल 4 बजे मानस भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध किया है।