जबलपुर दर्पण संवददाता ओमप्रकाश साहू –श्री दिगंबर जैन मंदिर मझोली में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में मझौली दिगंबर जैन समाज के सभी नागरिक बंधु मिलकर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद से श्री 105 अपूर्वमति माताजी के परम निर्देशन में यह संपूर्ण महा विधान एवं महापूजा संपन्न होगी। इसी तारतम्य में अपूर्वमति माताजी के ससंग का पिक्षिका परिवर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित हो रहा है। ज्ञात हो की मझौली नगर में माता जी का चतुर्मास चल रहा है और सभी नागरिक एवं क्षेत्रीय मिलकर धर्म लाभ ले रहे।
Related Posts