जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। नगर परिषद पाटन के द्वारा मप्र.के स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन बरगी कॉलोनी पाटन में विशेष स्वच्छता अभियान अंतर्गत शालेय/महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए गए प्रतिभागियों द्वारा खेलकूद, रंगोली, चित्रकला व कवाड से जुगाड प्रतियोगितायो में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को विधायक अजय विश्नोई, अध्यक्ष नगर परिषद पाटन आचार्य जगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष श्रीमती शक्ति यादव एवं पार्षद पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर परिषद पाटन के द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने व जोनल रैंकिंग में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर सभी सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया एवम मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निराश्रित पेंशन के स्वीकृति आदेश वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय विश्नोई रहे,नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती शक्ति यादव पार्षद गजेंद्र सिंह,देवेंद्र यादव,राघवेद्र यादव,महेंद्र सिंह,सत्यम मेहरा,आदित्य नामदेव,रंजीत सिंह,राकेश अहिरवार एवम् जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीलम चौहान,उपयंत्री स्वप्निल जैन, सहायक राजस्व निरीक्षक दीपेश बबेले,सहायक राजस्व निरीक्षक आर.आर.प्यासी,विद्यालय के प्राचार्य,एवम सभी विद्यालयों से आए टीचर,नगर परिषद कर्मचारी,नागरिक गणों की गरिमामय उपस्थित में सम्पन हुआ।
कार्यक्रम के संबंध में जब सीएमओ नगर परिषद पाटन से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नहीं उठा। जिले के सभी शासकीय कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रण दिया जाता है लेकिन पाटन ब्लाक के अंतर्गत होने वाले शासकीय कार्यक्रम में तहसील के जवाबदार अधिकारी मीडिया को आमंत्रण देना भूल जाते है। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया से अपेक्षा की जाती है कवरेज मिले, अभी तक तो कार्यक्रम में सिर्फ कांग्रेस के चुने जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जाता था अब मीडिया के साथ इस तरह की चूक समझ से परे है। यदि शासन प्रशासन के द्वारा इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति दुबारा होती है तो पाटन के सभी पत्रकार साथी इस तरह के आयोजन की खबरों का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे।

कोई प्रशंसा करें या निंदा
दोनों ही सूरत में अच्छा है
क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सावधान होने का अवसर...✒️...