ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत,चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता के आयोजक :मप्र विद्युत मंडल सिहोरा

जबलपुर दर्पण नप्र। जबलपुर ऊर्जा विभाग के सिहोरा संभाग के अंतर्गत विष्णु दत्त हायर सेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल सिहोरा में रविवार को ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शाला परिषद् प्राचार्य आशोक उपाध्याय,अमित जैन,वन विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश विद्युत मंडल सिहोरा संभाग के अनुविभगीय अधिकारी अमित कुमार विश्वकर्मा,सहायक अभियंता राकेश गरवाल,जसवंत चौधरी एवं सिहोरा शहर स्टॉप राकेश पांडे, रामपाल पांडे, जयराम पचौरी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शाहिद हुसैन, मनीष मिश्रा, सुनील गिरी गोस्वामी, आनंद दुबे,अतुल पटेल ,प्रदीप ठाकुर ,तीरथ पटेल, कमलेश चौधरी, धन्य कुमार बर्मन ,रानू कोरी, अशोक रजक, अंबर गुप्ता सहित एम पी बी स्टॉप प्रतियोगिता एवं प्रभात रैली में अपना सहयोग प्रदान किया । इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत एमपीवी विभाग के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।



