संस्कारधानी के एथलीटों का शानदार प्रर्दषन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक खेल संघ के जिलाध्यक्ष एवं जबलपुर काॅरपोरेषन मास्टर एथलेटिक एषोसेएषन के सचिव राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति केे माध्यम से बताया कि अभी हाल ही में दिनांक 13/11/2022 दिन रविवार को भोपाल के भेल एथलेटिक स्टेडियम में एम.पी मास्टर एथलेटिक एषोसेएषन के सचिव जीवन लाल रजक के नेतृत्व में एक मास्टर एथलीटों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जबलपुर संस्कारधानी के एथलीटों ने अपना शानदार प्रर्दषन करते हुए क्रमषः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हांसिल कर संस्कारधानी का नाम रोषन किया। सभी पदक विजेता एथलीट आगामी फरवरी माह में खडकपुर कोलकाता में होने वाली राष्ट्रस्तरीय मास्टर एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विजेता एथलीटों में क्रिस्टोफर नरोन्हा, मोदित रजक, जितेंद्र रजक, दिनेश गौंड़, कुलदीप सिंह, जुगनू उसमानी आदी एथलीटों ने अपने अपने ग्रूप में पदक हांसिल कर जबलपुर संस्कारधानी का नाम रोषन किया इन सभी एथलीटों को संघ की तरफ से बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन, जीवनलाल रजक, राम मूर्ति पिल्ले, मीनूकांत शर्मा, धनराज पिल्ले, स्टेनली नाॅबर्ट, हेमन्त ठाकरे, प्रदीप पटेल, लाॅरेन्स मार्टिन, राजकुमार यादव, मोदित रजक,शैलेश यादव,विष्णु प्रसाद, कु.प्रीति वर्मन,अंकिता कनोजिया,पी. जॉनसन विद्याधर,सुरेन्द्र,जगदीश सोनी,सुल्तान,वेध प्रकाश, श्री मती सावित्री विश्वकर्मा,मदन ठाकरे जी, पूनम कनोजिया, चमन अग्रवाल,परमजीत कौर,सतीश गुजर आदि ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।