सेंट मेरीज विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

जबलपुर दर्पण। सेंट मेरीज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल वाइस प्रेसिडेंट रेव. फादर शाहजी जोशुआ एवं प्राचार्य मिनाजी एस चार्ल्स के दिशा निर्देशन में 12 नवंबर को एसएएफ ग्रांउड में विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरुकता लाने वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेव. फादर कुरियन जॉन, प्रिंसिपल एमजीएम पब्लिक स्कूल, भिलाई द्वारा विद्यालय के ध्वाजारोहन एवं मशाल प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के नेशनल अवॉर्ड विनर विद्यार्थियों द्वारा मशाल को स्पोर्टस ग्राउंड में स्थापित किया गया। जीवन में उन्नति करने एवं अनुशासित रहने में खेलों का योगदान जरुरी है। सूबेदार मेजर किशोर कुमार नेशनल अवार्ड विनर ने व्यस्तता के पश्चात भी विद्यार्थियों में खेलों के प्रति छात्रों को प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अभिभावकों उपस्थित रहे। विजयी खिलाड़ी मेडल एवं ट्रॉफी पाकर प्रसन्न नजर आए। अपने बच्चों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेता देखकर अभिभावकों के चेहरे में खुशी नजर आई।