बिरसा मुंडा जयंती पर बसपा ने जबलपुर जिले में आयोजित किये विविध आयोजन

जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर अधारताल तिराहा स्थित बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई, साथ ही जबलपुर जिले की आठों विधानसभाओं में विचार संगोष्ठी का आयोजन कर बिरसा मुंडा जी के उलगुलान, आंदोलन पर चर्चा हुई बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने इस अवसर पर कहा कि शहीद बिरसा मुंडा जी ने समाज को संदेश देते हुए कहा था कि जिन्होंने तुम्हारे हक अधिकारों से तुमको वंचित रखा उनके विरूद्ध मेरी क्रांति को सफल तभी बनाया जा सकता है जब समाज इन लोगों से सावधान रहकर अपने जल जंगल जमीन सहित हक अधिकारों को वापस लेने संगठित हो, मगर आज बिरसा मुंडा जी को याद करने वाला यह समाज उनके मिशन को भूलकर अपने दुश्मनों के पीछे खडा नजर आ रहा है, उनकी गुलामी में मस्त इस वर्ग के अधिकांश नेता केवल जयंती बलिदान पर इनको याद करने का ढोंग करते हैं, वास्तव में बिरसा मुंडा जैसे तमाम महापुरुषों का आंदोलन केवल बहुजन समाज पार्टी देश में चला रही है, महापुरुषों के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर किया जा रहा है, आयोजित कार्यक्रम में बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार, राकेश समुंदरे, जानकी प्रसाद,राजमणी साकेत,राजकुमार सम्राट,आशा गोटिया, लछमन समुंदरे, महेंद चडडा,संदीप सूरवंशी,लछमन चौधरी,कमलेश चौधरी,रिषभ साठे दिलीप चंद, निशा बौद्ध,नरेश चौधरी सरमन चौधरी,विजय भौरेल,राजेश चौधरी, जगन्नाथ प्रसाद, मदन कोल, भारत गौंटिया, शिव प्रकाश, मुकेश सूर्यवंशी, नरेंद्र चौधरी, सहित बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.