जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय सयुंक्त अधिवक्ता मंच भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वालेजा एडवोकेट के आहवान पे पूरे देश से अधिवक्ता जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पे “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” लागू हेतु अपने स्तर पे गतिविधियाँ कर रहे , इसी कड़ी मे आस्टा मप्र मे आज जिला न्यायालय परिसर मे धरना प्रदर्शन मे बैठ गए, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया के मप्र मुख्यमंत्री महोदय जी को अनेक पत्र लिख कर जानकारी चाही गयी, के एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जो की प्रक्रिया धीन की जवाबी पत्र दिया गया था। किंतु किसी प्रकार जवाब नही दिया गया। जैसा की सर्वविदित है के न्याय दिलाने वाला अधिवक्ता आज स्वयं भयभीत है, आरोपी पक्षकार आये दिन जानलेवा हमले करते डर और भय का वतावरण निर्मित कर रहे। ऐसे मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम आवश्यक हो गया है जिसे लागू करना अधिवक्ता न्याय हित मे होगा
आष्टा न्यायालय धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से चंद्र कुमार वालेजा एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री जितेंद्र जाधवानी एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, शैलेंद्र सक्सेना एडवोकेट मप्र अध्यक्ष, सुजाल पुर अधिवक्ता गण, नगिन चंद्र जैन, जय प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र सिंह राणा, अनीता यादव, भूपेश जामलिया, आस्टा टीम सम्मलित हुई।