जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। रीवा से जबलपुर आ रही रोहाणी ट्रेवल्स की यात्री बस गोसलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि आज शाम लगभग 4-30 बजे ग्राम रामपुर में बस पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि रीवा से जबलपुर आ रही बस क्र एमपी 20 पीए 1595 गोसलपुर के रामपुर गांव के रोड किनारे पलटी मिली, घायल अंकुश साहू उम्र 29 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर, विनोद कुचबंधिया उम्र 45 वर्ष निवासी शीतलामाई घमापुर, शिवला पटेल उम्र 39 वर्ष, शोहेब हसन उम्र 45 वर्ष, देववती उम्र 45 वर्ष, श्रीमति माया ठाकुर उम्र 45 वर्ष, श्यामा बाई को उपचार के लिए भिजवाया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बस रीवा से जबलपुर आ रही थी, बस का चालक तेज रफ़्तार एंव लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिससे बस अनिंयत्रित होकर पलट गयी। घटना की विस्तृत जांच जारी है।