जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। अधारताल थाना क्षेत्र में देर रात घर के सामने खड़ी बुलेरो जीप चोरी का मामला सामने आया है। हेमंत मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि घर के सामने खड़ी बुलेरो क्र एमपी 18 टी 1277 को सुबह उठा तो देखा कि उसके घर के बाहर खडी बुलेरो जीप गायब थी। तलाश किया कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात बुलेरो चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।