जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। मंगेला के किसान के खेत में रोटोवेटर चला रहे शिवदास उर्फ गुड्डू की रोटोवेटर में फसने से मौत हो गई। माढेाताल थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार आज दिनॉक 27-11-22 को झल्ला कोल उम्र 60 वर्ष ने सूचना दी की कल रात वह अपने खेत मे था उसका बेटा शिवदास उर्फ गुड्डू कोल उम्र 34 वर्ष नरेन्द्र पटेल के खेत में टैक्टर मे लगे रोटोवेटर से काम कर रहा था रात 11 बजे उसे कुछ लोगों ने बताया कि गुड्डू जहॉ खेत में दिख नहीं रहा है वह अपनी पत्नि के साथ खेत पहुंचा तो देखा कि रोटोवेटर में उसका बेटा गुड्डू फसा हुआ था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।