Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

श्री सीता शरण जी महाराज के दर्शनो को उमड़ा जन शैलाब

0 128

श्री राम यज्ञ को लेकर बैठक में शामिल हुए विधायक पूर्व विधायक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि

जबलपुर दर्पण नप्र। जिले की सीमा से लगे सिंग्रामपुर ग्राम में श्री राम यज्ञ को को लेकर आयोजित बैठक में सिद्ध क्षेत्र मुंडी टोरिया सिंगपुर में संत श्री सीता शरण जी महाराज सिद्धन धाम लोढ़ा पहाड़ वाले दादाजी का आगमन हुआ! जैसे ही संत श्री के आगमन की खबर जैसी ही श्रद्धालुओं को मिली सन्त के दर्शन लाभ पाने सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई और संत के दर्शनों के बाद हरि नाम संकीर्तन महामन्त्र का जाप घंटो तक संत जी के श्रीमुख से उपस्तिथ श्रद्धालुओ से करवाया गया जिसके बाद सर्वजन हिताय विश्व शांति एवं कल्याणर्थ विराट श्री राम यज्ञ भव्य और आयोजन को लेकर कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ बैठक में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी जंप अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय मनदीप यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही धर्मकाज के लिए उपस्थित जनों द्वारा यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया बता दें सिद्ध क्षेत्र मुंडी टोरिया में संत श्री सीताराम जी महाराज के सानिध्य में विराट श्री राम यज्ञ का आयोजन सुनिश्चित किया गया है आयोजन को सफल बनाने के लिए आज यह बैठक आयोजित की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.