प्रधानमंत्री की सभा जैसी भीड़ की उपस्थिति में सांसद राकेश सिंह की बेटी के आशीर्वाद समारोह संपन्न
जबलपुर दर्पण। शादी पार्टी समारोह वैसे तो भव्य होते ही हैं लेकिन जबलपुर सांसद राकेश सिंह की बेटी का विवाह समारोह वाकई यादगार एवम भव्य रहा। दिल्ली के वैवाहिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री, मंत्री, दिग्गज हस्तियां शामिल हुई। जबलपुर के आशीर्वाद समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह समेत कई मंत्री, न्यायाधीश गण सहित दिग्गज हस्तियां शामिल हुई। आशीर्वाद समारोह गैरिसन मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें मौजूद भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। शाम से ही पार्टी मैदान में भारी भीड़ लग गई। पूरे जबलपुर जिले से लोग नवदंपत्ति को बधाई देने पहुंचे। भीड़ इस कदर थी कि हर किसी की जुबां एवं चेहरे पर आश्चर्य के भाव थे।संभवत शायद ही किसी ने किसी शादी पार्टी में इतनी भीड़ देखी होगी। लोग कहते रहे की प्रधानमंत्री की सभा जैसी भीड़ थी।
भीड़ के अनुकूल व्यवस्थाएं
सांसद राकेश सिंह को भीड़ का अंदाजा पहले से था, इसलिए व्यवस्थाएं भी उसी के अनुरूप की गई। भोजन वाटिका के पूरे मैदान में स्टॉल लगाए गए, जिससे किसी को भी भोजन में कोई परेशानी नहीं हुई। यही स्थिति मिष्ठान, चाय, कॉफी एवं पानी के स्टालों की थी।शादी पार्टी में मॉनिटरिंग भी बेहद तगड़ी थी। मैदान के चारों तरफ वाहनों का लंबा हुजूम था। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई थी ।करीब एक लाख से ज्यादा लोग इस भव्य रिसेप्शन में शामिल हुए।
वर वधु दोनों पक्ष बेहद ताकतवर
सांसद राकेश सिंह की बेटी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के जिस घर में ब्याही हैं वह भी बेहद ताकतवर है। दुल्हे राजा के पिता विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश हैं। जबकि मां पूर्व सांसद हैं। सांसद राकेश सिंह जबलपुर भाजपा के सबसे ताकतवर नेता है। वे लोकसभा में सचेतक भी हैं, जिससे उनकी राजनीतिक ताकत और बढ़ जाती है। उनके रिसेप्शन में आई भीड़ ने साबित कर दिया कि राकेश सिंह के सामाजिक राजनीतिक व व्यक्तिगत संबंध भी जबरदस्त हैं। उनकी शादी पार्टी में शहर हो या गांव देहात ,सभी जगह से लोग पहुंचे। नर्मदा भक्त सांसद राकेश सिंह को परम पूज्य श्री श्री बाबा श्री का आशीर्वाद प्राप्त है।