जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप कोसमघाट,बिलहरी, पिंडरई,घाना, हिनोतिया रहा विजयी
जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए 5 मैच कोसमघाट का सामना बीजापुरी से हुआ कोसमघाट विजयी रहा,महगवा ओर बिलहरी से हुआ जिसमें बिलहरी विजयी रहा छतरपुर ओर पिंडरई के मध्य खेला गया जिसमें पिंडरई विजयी रहा सालीवाडा ओर घाना के मध्य खेला गया जिसमें घाना विजयी रहा। हिनोतिया ओर परतला के मध्य खेला गया जिसमें हिनोतिया विजयी रहा आयोजक समस्त वटे्श्वर धाम समिति पिपरिया जिला अध्यक्ष रानू तिवारी ,विवेक तिवारी, राकेश सोनी, योगगुरु शिवराम राहुल साहू, मुकेश ,अजय, संजय, विपिन, हर्ष,विनीत, मुन्ना, मणिराम, पंजी,संजीत उपस्थित रहे।