24 वाँ वार्षिक खेल दिवस मनाया, छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
जबलपुर दर्पण। स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 24 वाँ वार्षिक खेल दिवस बड़े ही, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसकी थीम ऐतिहासिक योद्धाओं का नमन रखी गई। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्गों की रेस प्रतियोगिताओं, रिले रेस, मैडले रेस आदि में हिस्सा लेकर अपने प्रदर्शन के अनुरुप प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित कर पुरुस्कार जीते, साथ ही भारतीय गौरवशाली इतिहास के पन्नों से वीर-योद्धाओं के साहस, शौर्य एवं अविस्मरणीय पराक्रम की जीवंत छवि को छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य-नाटिका शैली में प्रस्तुत किया गया। दर्शक दीर्घा के हृदय में राष्ट्रीयता का भाव जगा देने वाली प्रस्तुतियों ने तिरंगे के तीनों रंगों की छटा को बिखेर राष्ट्रभक्ति का समूचा माहौल प्रस्तुत कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल उत्तरोत्तर प्रगति कर एवं शिक्षा के साथ-साथ खेल शिक्षा एवं संस्कारों का अनुभव प्रदान कर न केवल संस्कारधानी में अपनी पहचान बन रहा है बल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन कर रहा है।
कार्यक्रम का आकर्षण शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया बैंड-प्रदर्शन रहा जिसका निर्देशन शाला के उपप्राचार्य विलियम डॉयस सर ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य संगीता ग्रोवर, सुमिता दवे एवं श्वेता अग्रवाल, अंकित सिंह, विदित सोनी, अभिषेक पटेल द्वारा किया गया। खेल संबंधी समस्त कार्यक्रमों का मार्गदर्शन वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक रामकिशोर सोनी, शाला पीटी आई मोहम्मद नूरुद्दीन एवं नियाजी सर ने किया। इस अवसर पर शाला की निर्देशिका श्रीमति पूनम अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया