महिंद्रा जायलो एसयूवी में अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
जबलपुर दर्पण नप्र। जिले में अवैध शराब की तस्करी महंगी कारों से होने के लगातार मामले सामने आ रहे है। वजह एक ही है यातायात पुलिस के द्वारा जिले में मोटर साईकिल की वाहन चैकिंग आपको जगह जगह देखने मिल जाएगी लेकिन कारों की चैकिंग नही होती इसलिए शराब तस्कर महंगी कारों से शराब की तस्करी को अंजाम देते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में क्राईम ब्रांच के द्वारा चंडाल भाटा के पास दबिश देकर महिंद्रा की जायलो एसयूवी क्र एमपी 17 सीए 3524 में अवैध शराब की तस्करी करते सुनील राजपूत उम्र 52 वर्ष निवासी समदड़िया रेडीशन विजयनगर एवं प्रेम किशोर गुप्ता उम्र 53 वर्ष निवासी आदि प्लाजा समदड़िया रेडीशन विजयनगर को रंगे हाथों पकड़ा कर आरोपियों से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ जायलो कार जप्त करते हुये थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।