जिपं अध्यक्ष रूदेश परस्ते की अध्यक्षता में सम्मान सभा की बैठक आयोजित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला पंचायत डिंडोरी सभागार में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से विभिन्न विभागों के शासकीय कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश की बैठक आयोजित हुई। बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परस्ते की अध्यक्षता में सम्मान सभा की बैठक आयोजित कि गई थी, जहां विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि दोपहर 12:00 बजे से जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में मांगों सहित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, महात्मा गांधी मनरेगा, धान उपार्जन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीआईओ, आपकारी विभाग, खनिज विभाग, सबकी योजना सबका विकास और जीपीडीपी 2023- 24 के संबंध में चर्चा हुई। आयोजित बैठक में शामिल हुए सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समय सीमा में समस्याओं व विभिन्न मांगों के निराकरण करने की बात कही गई है।