नियमितीकरण की मांग को लेकर 15 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं एनएचएम के कर्मचारी
शाहपुरा, जबलपुर दर्पण। नेशनल हेल्थ मिशन के सभी कर्मचारी कड़कड़ाती ठंड में पिछले 15 दिनों से निरंतर हड़ताल कर रहे हैं। बताया गया कि नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारीयों की शासन से विभिन्न मांगे है, जिनमें प्रमुख रूप से CHO को MLHP केडर में नियमित किया जाने, 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसान नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतन रखी गई है। इसी तरह अन्य सुविधाएं प्रदान की जाने एन. एच. एम. सपोर्ट स्टाफ को आउट सोर्सिग से हटाकर तत्काल एन. एच. एम. में वापस लिया जाए तथा बी. मॉक लेखापाल, मलेरिया एम. पी. डब्ल्यू व अप्रेजल से निष्काशित कर्मचारियों को तत्काल एन. एच. एम. में वापस लेने रखा गया है। गौरतलब है कि यह वही स्वास्थ्य कर्मचारी है जिन्होंने कोरोना काल में भी अपनी नियमित सेवाएं दी है, कोरोना काल के दौरान इनके द्वारा किए गए कार्यों की शासन प्रशासन एवं आमजन ने खूब प्रशंसा की गई, किंतु आज जब यह सड़कों पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो इनके समर्थन में कोई नहीं आ रहा। स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश शासन से स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करते हुए कर्मचारियों को नियमित करने कि मांग कि है।