रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय निःशुल्क योग शिविर का हुआ समापन
जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती छात्रों द्वारा लाडली बसेरा में प्रथम योग शिविर का आयोजन विगत 10 दिनों से किया जा रहा था जिसका समापन माननीय महापौर जगत बहादुर अन्नू उपस्थिति में संपन्न किया गया महापौर जी का स्वागत शिवराम राहुल साहू और कृतिका तिवारी ,शुभी वत्सल ने पुष्पगुच्छ देकर कियामहापोर ने कहा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के सौजन्य से ऐसे योग शिविरों का आयोजन ना केवल संस्कारधानी अपितु पूरे देश में आयोजित होना चाहिए हमें किसी ऐसी तिथि का चयन करना चाहिए जिसमें पूरी संस्कारधानी एक साथ योग करें इस अवसर पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भरत कुमार तिवारी, डॉ राकेश पांडे,डां राजेश गोस्वामी, डॉ रिना मिश्रा, डॉ बर्षा अवस्थी, डॉ वंदना यादव, और लाडली बसेरा छात्रा एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र उपस्थित थे 10 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का समापन आज किया गया योग विभाग एवं लाडली बसेरा रानी दुर्गावती छात्रों द्वारा पुष्पगुच्छ श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया रानी दुर्गावती छात्र शिवराम राहुल साहू, शालिनी श्रीवास, शुभी वत्सल, कृतिका तिवारी, नीलिमा तिवारी , मिश्रा,अंत में कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।