जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का फाइनल मैच 2 जनवरी को आज खेलें जाएंगे सेमीफाइनल मैच
जबलपुर दर्पण। कल तय हुई थी क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमें जिसमें से अब चाची टीमें अपने क्वार्टर के मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चली है वही चार टीमें जो सेमीफाइनल के लिए तय वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप के सातवें दिन 32 टीमों में से क्वार्टर फाइनल के लिए आठ टीमें तय हो गई पार्टी में जिसमें ढूंढी, धनपुरी,बरगीडोढा,पिपरिया,खेरी,घाना,कल्याणपुर,देवरी,की टीमों ने जगह तय की कल जिनमें से सेमीफाइनल में देवरी, कल्याणपुर, घाना,खेरी सेमीफाइनल में आयोजक समस्त वटे्श्वर धाम समिति पिपरिया जिला अध्यक्ष रानू तिवारी विवेक तिवारी राकेश सोनी, शिवराम साहू, मुकेश सोनी,मनीराम, पंजी, मुन्ना,धर्मेंद्र, महेश,शिवराम राहुल साहू,अजय, संजय,विपिन,हर्ष, विनीत उपस्थित रहे।