प्रदेश के कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट बड़ाया जाए-मांग
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रेदष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संघ के द्वारा मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर प्रदेष के कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट बड़ाने की मांग की गई है, क्योंकि वर्षों से प्रदेष के कर्मचारियों का हाऊस रेन्ट नहीं बड़ाया गया जिससे कर्मचारियों का इस बड़ती हुई मंहगाई के दौर में किराय के मकान में रहना दूभर हो गया है। क्योंकि जहां एक तरफ शासन द्वारा हाऊस रेन्ट अति न्यूनतम राषि के रूप में दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है ऐसे में हाऊस रेन्ट कर्मचारियों का बड़ाया जाना चाहिए। क्योंकि इतनी न्यूनतम राषि से न तो परिवार के रहने लायक किराय का मकान ही मिल पाता है और न ही बिजली का बिल जमा किया जा सकता है क्योंकि जितनी राषि हाऊस रेन्ट के नाम पर मिलती है उससे कहीं ज्यादा तो बिजली का बिल प्रतिमाह आता है। संघ के दिनेष गौंड़, शहीर मुमताज़, राकेष श्रीवास, स्टेनली नाॅबर्ट, हेमन्त ठाकरे, एनोस विक्टर, गुडविन चाल्र्स, सुनील झारिया, मांग की है।