मातृशक्ति ने याद किया पिता दशमेश को
इकबाल भवन में सिख नारी मंच ने मनाया प्रकाशोत्सव
जबलपुर दर्पण। मातृशक्ति द्वारा पिता दशमेश साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का भाव भीना स्मरण कर यश अर्चन किया गया किया गया । सिख नारी मंच के नेतृत्व में गुरुद्वारा माइयां इकबाल भवन भंवरताल में आज प्रकाशोत्सव का शानदार आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्त्री सत्संग जत्थों द्वारा मनोहारी गुरुवाणी शबद कीर्तन द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का यश अर्चन किया गया । परंपरा के अनुसार यहां श्रद्धालुगण अपने-अपने घरों से गुरु का लंगर स्वयं ही पकाकर बनाकर लेकर आए जिसे आज पंगत में अत्यंत ही श्रद्धा पूर्वक वितरित किया गया जिसे हर वर्ग और धर्म के श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया । सर्वत्र के भले की विशेष अरदास के बाद कड़ाह प्रसाद के वितरण के साथ ही प्रकाशोत्सव का सोल्लास समापन हुआ । हजूरी रागी जत्था भाई प्रीतम सिंह एवं साजिंदे साथियों ने बधाई शब्द कीर्तन पेश किए–वह प्रगटियो मर्द अगंमड़ा वरयाम अकेला वाह वाह गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला–। यहां परस्पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को प्रकाश उत्सव की लख लख बधाइयां संप्रेषित कीं । अनेक स्थानों पर मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए।