सामूहिक एकता से हर विषमता का हल : भागवताचार्य अनूपदेव जी
जबलपुर दर्पण। नारायण ने अपने सभी अवतारों में समाज को एकजुट करने का प्रयास किया है । ब्रम्हाण्ड के जीव सामूहिक प्रयासों से जटिल समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। एकता ही समाज का बल है । जिस समाज में एकता का अभाव होता है, वह समाज दुर्बल होता है । इसलिए राष्ट्रहित की सोच रखने वाले सदैव एकता को बढ़ावा देते हैं उक्त उद्गार भागवताचार्य श्री अनूपदेव जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग में श्री राम मंदिर मदन महल में कहे।
श्रीमद्भागवत कथा पुराण में पं राम कुशल पांडे मुख्य यजमान सुभाष चंद्र खत्री एवं अंजू खत्री, गुलशन मखीजा, ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन आरती की।
श्रीमद्भागवत कथा पुराण में,गीता पांडे, रोशनी नारंग, मीना महाजन, विजया अरोरा, सुदेश खुराना, मनोज नारंग, मनीष पोपली, गुरूदास मल शर्मा, जवाहर महाजन, अनिल चंडोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।
आज श्रीमद्भागवत कथा पुराण में श्री कृष्ण रूक्मणी मंगल विवाहोत्सव का भव्य उत्सव होगा।