जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री दक्षता कार्यक्रम में प्रशिणर्थियो को बांटी किट
जबलपुर दर्पण। जीवन यापन करने के लिए महिलाओं को अपने हुनर को व्यावसयिक सोच के साथ बढ़ाना चाहिए। अपने आस पास सभी को प्रेरित करने के साथ दक्ष करना चाहिए । शासकीय योजनाओं का लाभ हर हितग्राहियों तक पहुंचाने में जन प्रतिनिधियों को बढ चढ़कर भागीदारी करना चाहिए। उक्त उद्गार पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर ने एटीडीसी के तहत प्रधानमंत्री दक्षता कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों के लिए निशुल्क आधुनिक सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण वर्ग के महिलाओं को दक्षता किट वितरण में जबलपुर गारमेंट्स क्लस्टर गोहलपुर में कहे ।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक रोशनी खरे,कमल सोनी सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।