विश्व की सबसे लंबी मैरॉथन दौड़ का होगा आयोजन
जबलपुर दर्पण। आज की युवा पीढ़ी अपनी दैनिक क्रियाकलापों में मोबाइल से बहुत की व्यापक रुप से जुड़ी है। वह अपने शरीर के संबंध में गंभीरता से विचार नहीं करती और घंटों-घंटों मोबाइल लेकर अपने को व्यस्त रखती है जो कि आने वालें समय में हानिकारक साबित हो सकती है। युवा पीढ़ी को समझाने के उद्देश्य से मोबाइल छोड़ों, आओ दोड़ों, मिशन को लेकर आगामी 1 जनवरी 2023 को इंडिया नई दिल्ली केंद्रीय विद्यालय से प्रारंभ होने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग एकल मैरॉथन जो कि विश्व की सबसे लंबी मैराथन (6 हजार किमी) होने वाली है तथा जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगी। जिसमें मास्टर हर्ष पंडित (छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय जीसीएफ नंबर 2 जबलपुर) उक्त मैराथन को लगभग 80 से 90 दिवस में पूर्ण करेंगे। यह मैराथन, दिल्ली से प्रारंभ होकर भारत के 13 राज्यों के 80 शहरों से गुजरेगी। जिसमें प्रमुख रूप से दिल्ली से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली जैसे महानगर शामिल है। ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व भी वर्ष 26 जनवरी 2020 को भी हर्ष द्वारा अपने पिता हिमांशु कुमार के साथ युगल मैराथन जबलपुर से दिल्ली तक सफलतापूर्वक पूर्ण की गई थी जो कि इंडिया, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2021 में दर्ज हो चुकी है। वर्ष 2018 में हर्ष के पिता हिमांशु कुमार द्वारा जबलपुर में कोलकाता तक एकल मैराथन सफलतापूर्वक पूर्ण गई थी। इसी से प्रेरणा लेकर हर्ष पंडित ने भी मैराथन पूर्ण करने का संकल्प लिया हे। इस होने वाली मैराथन में आप सभी का सहयोग एवं आशीर्वाद है अपेक्षित है। आप अपने माध्यम से नगर राज्य एवं देश विदेश में उक्त संबंध में प्रचार प्रसार कर हर्ष पंडित का उत्साहवर्धन करें। वर्तमान में हर्ष कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है।