परमात्मा, गॉड, अल्लाह, खुदा एक है : संत रामपाल जी महाराज

जबलपुर दर्पण। जिला जबलपुर के राम मंदिर, मदनमहल में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग का आयोजन हुआ l सत्संग सुनने के लिए विभिन्न ग्रामों – तहसीलों से भक्तगण आए एवं सत्संग का लाभ लिया। सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने धार्मिक ग्रन्थों को खोलकर पढ़कर समझाया। सर्व धर्म ग्रंथ यह सिद्ध करते हैं कि केवल कबीर साहेब ही पूर्ण परमेश्वर हैं। संत रामपाल जी महाराज कुरान, बाइबल, वेद, गुरु ग्रंथ साहेब और गीता खोलकर पढ़कर समझाने वाले पूरे विश्व में एकमात्र संत हैं । उन्होंने गीता के अध्याय 16 श्लोक 23-24 से प्रमाण देते हुए बताया कि कर्त्तव्य एवं अकर्त्तव्य की अवस्था में शास्त्र ही प्रमाण हैं। और उन्हीं शास्त्रों से संत रामपाल जी महाराज ने यह प्रमाणित किया है कि कबीर साहेब पूर्ण परमेश्वर हैं जो सर्व सृष्टि के उत्पत्तिकर्ता हैं। इस संसार में जीवात्मा स्वर्ग नरक पृथ्वी के चक्कर काटते हुए तब तक काल के बंधन में रहती है जब तक कोई तत्वदर्शी संत नहीं मिल जाता। तत्वज्ञान सुनाते हुए संत जी ने एक परमेश्वर की भक्ति करने का उपदेश दिया। श्रीमद्भागवत गीता एवं वेदों के अनुसार तत्वज्ञान सुनाने वाले संत रामपाल जी महाराज पूरे विश्व में सबसे बड़े समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं। संत रामपाल जी ने दहेजमुक्त विवाह, नशा मुक्त अभियान के अतिरिक्त रक्तदान एवं देहदान, निशुल्क भंडारा वितरण जैसे अनेक समाजोपयोगी कार्यों की शुरुआत की है। उन्होंने जात पात छुआछूत पर रोक लगाई है एवं सही अर्थों में भक्ति के द्वार जाति लिंग धर्म से परे सभी के लिए खोले हैं। वास्तव में समाज को ऐसे संत एवं उनके सद्ज्ञान की आवश्यकता है, जिससे एकजुट होकर स्वच्छ और निर्मल समाज का निर्माण किया जा सके। यह आध्यात्मिक ज्ञान सरल एवं वैज्ञानिक तरीके से समझाने वाले एकमात्र संत रामपाल जी महाराज हैं। संत रामपाल जी महाराज के सोशल मीडिया एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके उनके सत्संगों एवं विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ उनके शास्त्रार्थ को देखा व सुना जा सकता हैं एवं अनेकों धर्मग्रंथों के मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करके पढ़े जा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि संत जी ने पूरे समाज के उद्धार के लिए 7496801825 पर मैसेज करके निशुल्क पुस्तक मंगवाने की सुविधा भी दी है।



