प्रसंग का 29 वां स्थापना दिवस समारोह का होगा आयोजन
जबलपुर | साहित्य संस्कृति और समाज के लिए निरंतर 29 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत प्रसंग संस्था की बैठक में संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी विनोद ने बताया कि प्रसंग का 29 वां स्थापना दिवस समारोह भारतीय संस्कृति को समर्पित 4 फरवरी 2023 को शास्त्रीय शैली 15 से 21 वर्ष कत्थक एवं उप शास्त्रीय शैली 14 वर्ष तक पर आधारित नृत्यश्री एवं उपनृत्यश्री में शामिल होगे अलंकरण समारोह शहीद स्मारक भवन गोल बाजार में होगा जिसमें नगर की 100 बाल नृत्यांगना अपनी प्रस्तुति देंगी इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को दोनों विधाओं में चांदी के मुकुट से अलंकृत किया जावेगा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को दोनों आयु वर्ग में 3100 रुपए की राशि एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दोनों आयु वर्ग में 2100 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा इसके साथ ही समारोह में शामिल सभी नृत्यागंनाओं को सराहना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले समस्त कलाकारों को उनके गुरुजनों तक प्रवेश फार्म भेज दिए गए हैं जिन्हें प्रतियोगी बच्चे उनसे प्राप्त कर सकते हैं भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 है बैठक में डा.मकबूल अली,डा.रानू रुही,बसंत शर्मा, दुर्गा सिंह पटेल, राजेश लखेरा उपस्थित रहे आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी इंजी.विनोद नयन से प्राप्त की जा सकती है।