जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर रोलप्ले सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। सेंट अलॉयसियस महाविद्यालय (स्वशासी) सदर, में मतदाता साक्षरता क्लब में लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक रोलप्ले का आयोजन किया।प्राचार्य फा. डॉ. जी. वलन अरासु और नोडल अधिकारी डॉ. मंदिराकार के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।प्रभारी शिक्षिका भावना टेकाम व मेघा तिवारी ने छात्रों सूरज महाजन, सुमित पाण्डेय, हेमा खंडेलवाल, सान्याबिल्ला व अर्शिता अग्रवाल के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया गया।



