शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

विधायक तरूण भानौत ने किया पुरस्कारों का वितरण
जबलपुर दर्पण। सी.एम. राईज शास. उ.मा.वि. मेडीकल परिसर जबलपुर विद्यालयीन स्तरीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता समापन समारोह में तरूण भानौट विधायक पश्चिम विधान सभा जबलपुर के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में धनश्याम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर एवं योगेश शर्मा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जबलपुर की उपस्थिति में हुआ । सर्वप्रथम उपस्थिति अतिथियों का स्वागत प्राचार्य किरण राव एवं उपप्राचार्य शैलेश पाठक द्वारा पुष्पगुच्छ एवं छात्र द्वारा स्वनिर्मित तैयार किये गये कागज के फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। तीन दिवसीय चली शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागी छात्र / खिलाडियों को पुरस्कार एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि तरूण भानौट विधायक पश्चिम जबलपुर द्वारा अपने उद्बोधन में विघालय में बाऊड्रीबाल बनाने का आश्वासन दिया गया, प्राचार्य एवं शिक्षकों से ऐसे छात्र जो गरीबी के कारण अपनी पढाई बीच ही छोड़ देते हैं उन छात्रों को आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया गया है, प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु विधायक पाठ शाला में आने का न्यौता भी दिया गया, विशिष्ट योग्यता वाले छात्रों के नाम चाहे गये उनकी योग्यता निखारने हेतु पुरस्कृत किया जावेगा, छात्रों को अपने माता / पिता तथा गुरूओं का सम्मान करने की शिक्षा प्रदान करते हुए अच्छा नागरिक बनकर नगर एवं देश प्रदेश की सेवा करने की प्रेणना दी गई। कार्यक्रम में मंच संचालन अशोक कुमार मिश्रा एवं अवधेश गौतम ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्य किरण राव के द्वारा उपस्थिति अतिथिगणों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन बृजेन्द्र सिंह तिवारी क्रीडा शिक्षक, सुधीर मिश्रा, छाया मिश्रा द्वारा किया गया।



