जबलपुर दर्पण। वात्री साहू समाज द्वारा संचालित जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मन्दिर ट्रस्ट जबलपुर के रिसीवर एवँ तहसीलदार जबलपुर के निर्देशानुसार ट्रस्ट के 12 सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम समाज के प्रमुख जनो की बैठक में सभी के सहमति से तय किया गया। वात्री साहू समाज ट्रस्ट के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित राशि जमा कर सदस्यता फार्म भरा जाएगा। इसके बाद 27 जनवरी से 30 जनवरी तक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। 31 जनवरी एवँ 1 फरवरी को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सकते है और 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकते है। स्क्रूटनी एवँ नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम घोषित किये जायेंगे। ट्रस्ट के 12 सदस्यों का चुनाव 12 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे। चुनाव में केवल वात्री साहू समाज के वही सदस्य भाग ले सकते है जिन्होंने सदस्यता फार्म भरा है।