एक दिवसीय सत्संग और दहेज मुक्त विवाह संपन्न

संत रामपाल जी महाराज बना रहे है दहेज मुक्त भारत
जबलपुर दर्पण कटनी। संत रामपाल महाराज का एक दिवसीय विशाल सत्संग का आयोजन किया गया तथा सत्संग के बाद गुरु वाणी द्वारा केवल 17 मिनट में एक दहेज मुक्त विवाह ( रमैनी) भी संपन्न हुई जो कि दहेज प्रथा के विरुद्ध समाज में एक मिसाल कायम कर रही है इस विशाल सत्संग में एक पंथ दो काज वाली कहावत देखने को मिली जहां संत रामपाल महाराज जी के अद्वितीय आध्यात्मिक सत्संग को सुनकर लोगों को शास्त्र प्रमाणित तत्व ज्ञान प्राप्त हुआ तो वही रूढ़िवादी परंपराओं को त्याग कर दहेज मुक्त समाज तैयार करने का भी संदेश दिया गया सत्संग में मौजूद सेवादारों ने बताया कि इस सत्संग में संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्या स्वाति दासी पुत्री दशरथ दास ग्राम तिगरा तहसील रीठी जिला कटनी निवासी का दहेज मुक्त विवाह (रमैनी) शिष्य सुरेंद्र दास पुत्र अजीत दास ग्राम टेकापार तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर निवासी के साथ संपन्न हुआ इस दहेज मुक्त शादी में एक रुपए का भी दहेज ना दिया गया और ना लिया गया साथ ही सत्संग सुनने आए श्रद्धालु ही इस विवाह के साक्षी बने ना कोई बैंड बाजा और ना कोई फिजूलखर्ची हुई सत्संग सुनने आए लोगों ने संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में दहेज मुक्त विवाह और सत्संग की खूब सराहना की।