बिजली कनेक्शन कटा तो चोरों ने सीधे जोड लिया तार

जांच दल को मिले अवैध रूप से रोशन घर
जबलपुर दर्पण। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) वृत्त, जबलपुर नीरज कुचया के निर्देशन में कार्यपालन अभियंता (सं./सं.) संभाग, जबलपुर के अंतर्गत बरगी वितरण केन्द्र के ग्रामों में सघन विद्युत चोरी अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुये कनेक्शनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान ग्राम-मंगेली में राकेश, बारेलाल, राजेश, पूरन, चोखेलाल, राजाबाबू, राकेश, सुरेश, महेश, दयाशंकर, मुकेश, रेशमा द्वारा बिना अधिकृत विद्युत कनेक्शन बिजली का उपयोग करते पाया गया। इसी प्रकार चैकिंग के दौरान अनारी सिंह, ग्राम नयागांव (मानेगांव) में 05 किवाॅ का मुर्गी पालन उद्योग में अवैधानिक उपयोग करते पाया गया। बरगी वि.के. के ग्राम-घाट पिपरिया के लक्ष्मी नारायण सिंह द्वारा बिना अस्थाई कनेक्शन लिये निर्माण कार्य में अनाधिकृत रुप से बिजली का उपयोग करते पाया गया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत प्रकरण/पंचनामा तैयार किये गये तथा नियमानुसार बिलिंग प्रस्तावित की गई। नीरज कुचया, अधीक्षण अभियंता द्वारा जानकारी दी की रबी सीजन मे जांच लगातार होगी।