ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता पर मुख्यमंत्री को दी बधाई

महाकोशल के आर्थिक विकास को गतिशीलता में रूचि लेने चेम्बर नेकी मांग
जबलपुर दर्पण। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता पर महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई प्रेषित करते
हुये महाकोशल अंचल के आर्थिक विकास में भी व्यक्तिगत रूचि लेने की मांग की है | चेम्बर प्रवक्ता हेमराज अग्रवाल ने बताया कि इंदौर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 15 लाख करोड़ से अधिक के हुये निवेश प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में प्रदेश देश के
उत्कृष्ट औद्योगिक श्रेणी में स्थापित हो सकेगा साथ ही इन निवेश प्रस्तावों के मूर्तरूप लेने के क्रम में सहायक सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है तथा रोजगार सृजन से प्रदेश के शिक्षित युवाओं को नये अवसर प्राप्त हो सकेगे | महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री ने प्रदेश के पूर्वी अंचल महाकोशल में उपलब्ध संसाधनों एवं खनिज, वन उपज, हर्बल, खाद्यान,
पर्यटन व शिक्षा के क्षेत्रो में उद्योग स्थापना की बलवती संभावनाओं का युक्ति युक्त दोहन समय की मांग है | आगामी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री की उपस्थिती में महाकोशल के आर्थिक विकास
हेतु की जाने वाली घोषनाओ के साथ साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महाकोशल उद्योग प्राधिकरण गठन की घोषणा से क्षेत्र जन साधारण में विश्वास एवं उत्साह का नया संचार होगा | चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज
अग्रवाल, मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव, कोषाध्यक्ष युवराज जैन गढ़ावाल, सहमंत्री अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल संगठन मंत्री अनिल जैन “पाली” ने बधाई देते हुए
महाकोशल अंचल के आर्थिक विकास की मांग दोहराई है |