जिपं अध्यक्ष रूदेश परस्ते की अगुवाई में उग्र प्रदर्शन, ठोस आश्वासन के बाद मानें

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते की अगुवाई में मंगलवार को जिला मुख्यालय में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। बताया गया कि जबलपुर बस स्टैंड में सभा का आयोजन कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट का घेराव करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां पुलिस की सुरक्षा को धाता बताते हुए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी बेरिकेडिंग कूदकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर गए। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी कलेक्टर से मिलने की जिद पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक जब प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और नारेबाजी जारी रखी, काफी शोरशराबे के बाद जिला कलेक्टर विकास मिश्रा प्रदर्शनकारियों से मिलने बाहर आए, तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। आरोप लगाते हुए बताया गया कि डिंडोरी जिले में बड़े पदों पर बैठे लोगों के भ्रष्टाचार से परेशान ग्रामीण क्षेत्र की जनता अब अपना आक्रोश दिखाई है। जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते के नेतृत्व में जिले भर से हजारों की भीड़ ने पहले तो मुख्य बस स्टैंड में जनसभा आयोजित की और उसके बाद रैली में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। जानकारी अनुसार जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर आज छात्र आंदोलन जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परस्ते ने बताया कि पूर्व सहायक आयुक्त और वर्तमान सहायक आयुक्त के कार्यकाल में जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य तथा स्कूलों को प्रदान की जाने वाली सुविधा और अन्य सामग्रियों पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। वर्तमान में पिछले 2 वर्षों से स्कूल और कॉलेज के छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की गई है, जिसके कारण छात्रों में आक्रोश देखा, उनके परिजनों में भी प्रशासन की तानाशाही और हीलाहवाली के प्रति आक्रोश दिखाई दिया। प्रदर्शन उग्र होने की संभावना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबंद रखी गई थी, सड़कों पर रैली के दौरान यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित रहा, जहां गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गई।