सेवानिवृति के दिन ही हों, सारे वित्तीय देयकों का भुगतान

वरिष्ठ सक्षम अधिकारीयों से किया पत्राचार
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी विवशता के चलते वरिष्ठ कार्यालयों के चक्कर लगाने हेतु बाध्य होते हैं कि सेवानिवृति के पश्चात उन्हें उनके समस्त स्वत्वो का लाभ आसानी से मिल जाए परंतु कार्यालय के अधिकारीयों -कर्मचारियों की हठधर्मिता के चलते उन्हें आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ता है।जो लाभ उन्हें तत्काल प्राप्त होना चाहिए वह भी कार्यालयों के लंबे चक्कर काटने के बाद ही मिल पाता है। कर्मचारी द्वारा अपने सम्पूर्ण जीवन के 30 से 35 वर्ष का बहुमूल्य समय विभाग को देने और पूर्ण निष्ठा से इतनी लंबी सेवा अवधि के बाद कर्मचारियों को अपने ही स्वात्वो को पाने के लिए इतनी मशक्कत करना एवं कार्यालयों के चक्कर काटना सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ अन्याय है पहले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ एवं ग्रेजुएटी एवं अन्य लाभ मिल जाया करते थे परंतु अब ऑनलाइन होने के बावजूद भी ग्रेजुएटी एवं अन्य लाभों के साथ साथ ही पेंशन निर्धारण में लंबा समय लग रहा है जो कि अत्यंत खेद का विषय है। संयुक्त संगठन के चंदा सोनी, गिरीश कांत मिश्रा, विनोद पोद्दार, पुष्पा रघुवंशी, आशा सिसोदिया, चंद्रशेखर स्वामी, हेमलता तिवारी आदि ने मांग की है।