हल्दी कुंकुम लगाकर लिया आशीर्वाद

जबलपुर दर्पण। मकर संक्रांति के अवसर पर महाराष्ट्रीयन संस्कृति में सुहागन महिलाओं को हल्दी कुंकुम लगाकर तिल-गुड़ दे सुहाग सामग्री भेंटकर आशीर्वाद लेने की परंपरा अनादि काल से है। इसी तारतम्य में माला राकेश सिंह के आतिथ्य में रूपा राव अलका गर्ग, अंजू भार्गव , लवलीन आनंद , रेणु कोरी, मधुबाला राजपूत की विशेष उपस्थिति में महिला पार्षद गणों अर्चना सिसौदिया,सोनिया सिंह, प्रतिभा भापकर, मोनिका सिंह, प्रिया तिवारी,पूजा पटेल, शारदा कुशवाहा, कविता रैकवार ने रानीताल स्टेडियम में हल्दी कुंकुम लगाकर तिल-गुड़ दे सुहाग सामग्री के साथ उपहार भेंट किए। इस अवसर पर नीतू दुबे, मीना नामदेव, बिन्दू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।
संस्कार धानी जबलपुर की विभूतियों को पुष्पार्चन कर याद किया ।हल्दी कुंकुम महोत्सव में महिलाओं के पारंपरिक खेलों का संचालन दीपिका चांदोरकर आभार धन्यवाद ज्ञापन कल्पना तिवारी ने किया।