Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सरदार चरन जीत सिंह अरोरा पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

0 4

जबलपुर दर्पण। जायंट स इंटरनेशनल शाखा जबलपुर सत्र 2023-2024 हेतु निर्विरोध रूप से सरदार चरन जीत सिंह अरोरा अध्यक्ष निर्वाचित हुए, आप सेवानिवृत्त विधि प्रकोष्ठ प्रभारी यू आई आई सी,नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सिख संगठन 1996 है। जी एल मल्होत्रा (सेवानिवृत सीनियर मैनेजर जॉनसन प्राईवेट लिमिटेड )प्रशासन संचालक , जाने माने फर्नीचर व्यवसाई वालजी भाई पटेल वित्त संचालक, उमेश कुमार पिल्ले सेवानिवृत डिप्टी कॉमिसनर इनकम टेक्स उपाध्यक्ष आंतरिक , अशोक दिवेदी सेवानिवृत डी एस पी पुलिस उपाध्यक्ष वाहय एवम 15 विशिष्ट जनों की कार्यकारणी निर्वाचित है। निर्वाचन पर श्री अरोरा द्वारा चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचित कार्यकारणी जायंट्स सविधान एवम उद्देश्यों के अनुसार कार्य कर ग्रुप को जबलपुर महानगर में नई ऊंचाइयों पर पहुचायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.