22 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में 22 जनवरी रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण करने शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर शाहपुरा रेस्ट हाउस में अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज तेकाम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, घनश्याम कछवाहा मंडल अध्यक्ष, स्वेता जैन चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की दिन रविवार को भाजपा के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा मैं किया जाना है। शिविर में निशुल्क ईसीजी, ब्लड टेस्ट, ब्लड शुगर की जांच, ह्रदय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग सर्जरी विभाग, जनरल मेडिसन विभाग, दंत रोग विभाग सहित अन्य के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, बैठक में दायित्वों के निर्वहन के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैठक में प्रमुख रूप से बालमुकुंद सोनी, संतोष साहू, रामलाल सोनी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष वैश्य, स्कन्द चौकसे, जितेंद्र चंदेल, मुकेश गुप्ता, अजमेर सिंह तेकाम, मीरा बनवासी, सत्यम पाठक, विष्णु परस्ते, कैलाश उसराते, सुरेन्द्र साहू, सोनेलाल परस्ते, सलभ साहू, अरविंद रजक,क्षनितिन गुप्ता, गुड्डा सोनी, धनंजय गुप्ता,हरिहरन रजक राहुल रैकवार, आशीष कुमार गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।