मकर संक्रांति पर्व के दौरान मेले में जल संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व के दौरान रामघाट लक्ष्मण मड़वा में आयोजित मेले के दौरान विभागीय अमला जल संरक्षण सहित पानी की शुद्धता के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। बताया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लोगों को पेयजल शुद्धिकरण एवं जल संरक्षण हेतु जिले भर में आयोजित विभिन्न मेले, धार्मिक स्थलों सहित अन्य में बैनर पोस्टर, पंपलेट, सेल्फी प्वाइंट एवं अन्य विभागीय साधनों से जल जीवन मिशन का प्रचार किया जा रहा है। ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल हेतु जरमैक्स जल शुद्धिकरण की दवाई एवं जीवाणु परीक्षण हेतु एच.टू .एस वायल प्रदाय कर,फील्ड टेस्ट किट से जल गुणवत्ता परीक्षण की विधि बताई जा रही है। जानकारी में बताया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त विभागीय अमले ने अब तक जिले के लगभग 21 मेलें स्थलों में जल जीवन मिशन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, पीएमयू स्टाफ, सहयोगी संस्था, अदिति स्वयं सेवी संस्था, निवसिद तथा कार्ड संस्था के द्वारा परस्पर सहयोग से 14 जनवरी एवं 15 जनवरी को जन आंदोलन के तौर पर जिले के विभिन्न अंचलों में जल जीवन मिशन को बनाया गया।