भोजन, मिष्ठान का वितरण कर मनाया जन्मदिन
जबलपुर दर्पण। हनुमानजी की रसोई संस्था ने संस्था सदस्य डाॅ.उपासना मालवीय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उखरी चैक, विजयनगर, दीनदयाल, बस स्टेण्ड आदि जगहों पर जरूरतमंदों, राहगीरों, मजदूरों, महिलाओं व बच्चों को भोजन मिष्ठान का वितरण किया। संस्था पदाधिकारियों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा। पार्वती दुबे, नानी जी रूपकली मालवीय, रजनी तिवारी, विवेक दुबे, सुनील, संदीप, राजेश दुबे, अमित मालवीय, दीपांकर, नीतू, दीक्षा, कल्पेश, प्रकाश रोहरा, संजय नायक, साधना नायक, सूरज ठाकुर, आदित्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।