जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
रूई का गोदाम में आग लगने से मां और बेटी की मौत
जबलपुर दर्पण। हनुमान ताल थाना अंतर्गत मक्का नगर गली नंबर 7 अशरफ मंसूरी का रूई का गोदाम जिसमें लगभग 10:45 के आसपास आग लगी जिसमें मां और बेटी की मौके पर हो गई। मौत पर जिला प्रशासन ने 4 लाख का मुआवजा दिया। शार्ट सर्किट से आग लगने पर कारखाने में लगभग 10-12 लोग काम कर रहे थे। एडीएम ऋषभ जैन घटनास्थल पर मौजूद रहे एवं हनुमान ताल थाने की पुलिस एसीपी, क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे।