संत रामपाल द्वारा रचित धार्मिक पुस्तक ज्ञान गंगा का किया वितरण

जबलपुर दर्पण। नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा नदी के तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओ की भारी भीड़ का आना प्रारंभ हुआ, श्रद्धालुओं में नर्मदा स्नान पूजन अर्चन के साथ ही कबीर पंथी संत रामपाल महाराज द्वारा लिखित पुस्तकें भी मुख्य चर्चा में रही। इस अवसर पर नाम मात्र के शुल्क में ज्ञान गंगा, गीता तेरा ज्ञान अमृत, कबीर परमेश्वर नामक आध्यात्मिक ज्ञान की पुस्तकों का प्रचार और वितरण करने का कार्य संत रामपाल जी के शिष्य बड़े उत्साह से करते नजर आए। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पुस्तकें खरीदीं और बहुत प्रशंसा भी की। अनुयायियों ने बताया कि पुस्तकों में वेद, कुरान, श्रीमदभगवत गीता, पुराण, बाइबिल, गुरुग्रंथ साहिब सभी धर्म ग्रंथो से प्रमाणित ज्ञान संत रामपाल महाराज ने बताया है। जिसमें सृष्टि रचना, पूर्ण परमात्मा अल्लाहु अकबर आदि की जानकारी प्रमाण सहित बताई गई है।



