जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आवास योजना की राशि और मजदूरी के भुगतान के बदले मांग रहे थे रिश्वत

पंचायत सचिव और उप सरपंच को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
जबलपुर दर्पण जबलपुर/कटनी। प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान एवं मजदूरी की राशि दिलवाने के एवज में गया प्रसाद लोधी ग्राम बरोदा थाना उमरिया पान से ग्राम सचिव बृजेश गौतम पंचायत बरोदा जिला कटनी एवं कुलदीप तिवारी उपसरपंच को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ट्रैप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक मंजू तिर्की , निरीक्षक स्वप्निल दास एवं एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।